Anushka Sharma को हुई गंभीर बीमारी, बैठने में भी है दिक्कत | FilmiBeat

2018-09-08 78

Anushka looks fit, but she is struggling with a lot of pain nowadays. According to the news published in Bollywood Life, Anushka has been diagnosed with Baljit Disk due to the intensive physiotherapy session, which she is also providing treatment these days. Doctors say that Anushka will take 3-4 weeks to recover from this illness. He has been advised that he will take the rest of the rest but he still wants to take part in the promotion of his film. Because of the flashing disc, they can not sit in one place for a long time.

अनुष्का हरदम फिट नजर आती हैं लेकिन वो आजकल काफी दर्द से जूझ रही हैं. बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक अनुष्का को इंटेंसिव फिजियोथेरेपी सेशन की वजह से बलजिंग डिस्क की बीमारी हो गई है, जिसका वो इन दिनों इलाज भी करवा रही हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि अनुष्का को इस बीमारी से उबरने में 3-4 हफ्ते का वक्त लगेगा. उन्हें सलाह दी गई है कि वो बेट रेस्ट लें लेकिन वो फिर भी अपनी फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा लेना चाहती हैं. बलजिंग डिस्क की वजह से वो एक जगह पर ज्यादा देर तक नहीं बैठ सकतीं.